अमेरिकन आइडल में प्रियंका चोपड़ा का इन माय सिटी

अमेरिकी रियलिटी टीवी शो अमेरिकन आइडल की तारीफ करने की एक वजह और मिल गई है. इसके ताजा एपिसोड में, जिसमें तीनों फाइनल कंटेस्टेंट अपने घर गए थे, उस समय प्रियंका चोपड़ा का इंटरनेशन सिंगल इन माय सिटी प्ले किया गया.

Advertisement

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2013,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

भारतीय दर्शकों को अमेरिकी रियलिटी टीवी शो अमेरिकन आइडल की तारीफ करने की एक वजह और मिल गई है. इसके ताजा एपिसोड में, जिसमे तीनों फाइनल कंटेस्टेंट अपने घर गए थे, उस समय प्रियंका चोपड़ा का इंटरनेशन सिंगल इन माय सिटी प्ले किया गया.

इस सांग को इसलिए चुना गया क्योंकि यह एक इंसान के अपने शहर से प्रेम को दर्शाता है, यही शो के वीडियो का थीम भी था. चार दिन में दस लाख से ज्यादा हिट हासिल करने वाला प्रियंका का इन माय सिटी काफी पॉपुलर सांग है.

Advertisement

ऐसे में एक इंटरनेशनल शो में इस सांग को खास मौके पर बजाया जाना, प्रियंका के लिए फक्र की बात है. लगी रहो प्रियंका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement