इंटरनेशनल म्यूजिक वर्ल्ड में पहले ही अपनी गायकी से नाम कमा चुकी बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अब अमेरिकी टीवी चैनल 'एबीसी' टेलीविजन स्टूडियोज के साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है.
प्रियंका ने एक ट्वीट में लिखा, 'एक और नया कदम मेरी क्रिएटिविटी का नया सफर.. अब शुरू होता है. एक वेबसाइट के मुताबिक, 'कृष3', 'बर्फी' और 'मैरी कॉम'जैसी ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं 32 साल की प्रियंका 'एबीसी' की नए प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी.
'एबीसी' की कास्टिंग प्रमुख केली ली प्रियंका के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने के लिए खास तौर से इंडिया आईं थी. प्रियंका ने एक बयान में कहा, 'मैं लंबे समय से एबीसी के कार्यक्रमों की प्रशंसक रही हूं और इसने अपने मुख्य किरदारों के जरिए जिस तरह से टेलीविजन की रूप रेखा बदल दी उसकी कायल हूं.' प्रियंका ने आगे कहा, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि 'एबीसी' नेटवर्क के साथ अपने टैलेंट को शेयर करने का अवसर मुझे मिला है.' प्रियंका इससे पहले पिटबुल और विलियम जैसे पॉप स्टार्स के साथ भी काम कर चुकी हैं.
इनपुट: IANS
aajtak.in