प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 21वें जलवायु शिखर सम्मेलन की कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी) में शिरकत करने के लिए पेरिस रवाना हो गए. सम्मेलन सोमवार से शुरू हो रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री ने 'हमारे साझा घर' की हिफाजत में भारत के सहयोग का संकल्प लिया है. मोदी को सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ 122 देशीय सौर गठबंधन लॉन्च करना है.
मोदी को जलवायु शिखर सम्मेलन के मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ एक द्विपक्षीय बैठक भी करनी है.
-इनपुट IANS
सना जैदी