बराक ओबामा की बेटी करेंगी लीना डुनहैम के साथ समर जॉब...?

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी मालिया एचबीओ सीरीज 'गर्ल्स' में नौकरी करने वाली हैं.

Advertisement
President Obama with family President Obama with family

aajtak.in

  • लॉस एंजेलिस,
  • 06 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी मालिया एचबीओ सीरीज 'गर्ल्स' में नौकरी करने वाली हैं.

ऐसा कहा जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी अगले साल ग्रेजुएशन के बाद टीवी या फिल्म में अपना करियर बनाना चाहती हैं. 17 साल की मालिया ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है. टीएमजेड के अनुसार, मालिया को पिछले हफ्ते 'गर्ल्स' के सेट पर देखा गया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी की ठंडा पेय पदार्थ पीते हुए तस्वीर दिखी थी. इस कार्यक्रम की शूटिंग ब्रूकलिन औरोरा रेस्टोरेंट में हो रही थी. ऐसी खबरें थीं कि मारिया लीना डुनहैम की एचबीओ सीरीज की बहुत बड़ी फैन रही हैं. इससे पहले मालिया की मां मिशेल भी अपनी बेटी के फिल्मकार बनने की इच्छा बता चुकी हैं.

Advertisement

- इनपुट PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement