...जब ओबामा की 16 वर्षीय बेटी पर किया कमेंट

दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटी मालिया की फोटो पर नेशनल फुटबॉल लीग प्लेयर डारनेल डॉकेट ने कमेंट किया है.

Advertisement
Malia Obama Malia Obama

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटी मालिया की फोटो पर नेशनल फुटबॉल लीग प्लेयर डारनेल डॉकेट ने कमेंट किया है. डॉकेट के इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त चर्चा हो रही है. पिछले 24 घंटे से यह फोटो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

ओबामा की बेटी का फोटो @dreday_4 से सोमवार को पोस्ट किया गया था, जिसका कैप्शन था, 'When is her prom?' इस फोटो को डॉकेट ने रीपोस्ट किया और लिखा- 'Omgggg' She's Only 16!. हालांकि बाद में डॉकेट ने सफाई दी कि उन्होंने फोटो रीपोस्ट किया था और कैप्शन में सिर्फ Omgggg लिखा था.

Advertisement

वैसे यह पहली बार नहीं है जब बराक ओबामा की बेटियां चर्चा के केंद्र में आई हों. हाल ही में एलिजाबेथ लाटेन नाम की महिला को ओबामा की बेटियों के कपड़ों पर कमेंट करने की वजह से इस्तीफा देना पड़ा था.

एलिजाबेथ रिपब्लिकन सांसद स्टीफन फिंचर के ऑफिस में कम्युनिकेशन डायरेक्टर के पद पर थीं. उन्होंने 'थैंक्सगिविंग डे' पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ओबामा की बेटी साशा और मालिया की छोटी स्कर्ट को लेकर फेसबुक पर कमेंट किया था. हालांकि बाद में उन्होंने फेसबुक से अपनी इस पोस्ट को हटा लिया और ठेस पहुंचाने वाले शब्दों के लिए माफी भी मांगी थी, लेकिन तब तक बवाल मच चुका था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement