ओबामा की 16 वर्षीय बेटी के प्रेग्नेंट होने की अफवाह

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पत्नी मिशेल के साथ मिलकर हमेशा यही कोशिश की कि उनकी बेटियों का नाम कंट्रोवर्सी से दूर रहे, लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार उनका परिवार निशाने पर है.

Advertisement
Barack Obama and Malia Obama Barack Obama and Malia Obama

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 04 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पत्नी मिशेल के साथ मिलकर हमेशा यही कोशिश की कि उनकी बेटियों का नाम कंट्रोवर्सी से दूर रहे, लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार उनका परिवार निशाने पर है. पहले रिपब्लिकन सांसद स्टीफन फिंचर की कम्युनिकेशन डायरेक्टर एलिजाबेथ लॉटेन के कमेंट की वजह से ओबामा की बेटियां चर्चा में रहीं तो अब अमेरिका में हेडलाइन यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की 16 वर्षीय बेटी मालिया प्रेग्नेंट हैं!

Advertisement

ओबामा की बेटी के बारे में अफवाहों का बाजार तब गर्म हुआ, जब 'Empire News' नाम की वेबसाइट पर एंजेला बेकर ने एक सटायर लिखा. इसके बाद 'Waffles at Noon' नाम के न्यूज पोर्टल ने साफ किया कि असल में 'Empire' पर मालिया के बारे में जो आर्टिकल छपा था, वह सटायर था.

गौरतलब है कि ज्यादातर ऑनलाइन यूजर्स 'Empire News' के बारे में नहीं जानते हैं कि इस वेबसाइट का नेचर फिक्शनल है और इसमें आमतौर पर झूठी खबरें पोस्ट की जाती हैं. इसी वजह से रीडर 'Empire News' वेबसाइट पर खबर पढ़ने के बाद उसे सच मान लेते हैं और शेयर करने लगते हैं.

एलिजाबेथ को चुकानी पड़ी कमेंटी की कीमत
रिपब्लिकन सांसद स्टीफन फिंचर की कम्युनिकेशन डायरेक्टर एलिजाबेथ लॉटेन ने ओबामा बेटियों के ड्रेसिंग सेंसर का मजाक उड़ाया था. उन्होंने 'थैंक्सगिविंग डे' पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान साशा और मालिया की छोटी स्कर्ट को लेकर फेसबुक पर कमेंट किया था. हालांकि बाद में उन्होंने फेसबुक से अपनी इस पोस्ट को हटा लिया था माफी भी मांगी थी, लेकिन तब तक बवाल मच चुका था और इस विवाद की वजह से उन्हें अपने पद से इस्तीफा तक देना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement