दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' की कमाई 100 करोड़ से पार

बाप-बेटी के रिश्ते की शानदार कहानी 'पीकू' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement
Amitabh Bachchan and Deepika Padukone Amitabh Bachchan and Deepika Padukone

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

बाप-बेटी के रिश्ते की शानदार कहानी 'पीकू' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

शूजित सरकार निर्देशित 'पीकू' में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान मुख्य भूमिका में हैं. 8 मई को रिलीज हुई यह फिल्म दो हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'विदेशों में 'पीकू' की कुल कमाई 34.09 करोड़ रुपये, दुनियाभर में कुल कमाई 100 करोड़ रुपये के पार. शानदार.

Advertisement

 

#Piku Overseas total: $ 5.36 million [₹ 34.09 cr]. Worldwide total [India + Overseas] crossed ₹ 100 cr. FANTASTIC!

— taran adarsh (@taran_adarsh) May 25, 2015

फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश बिग बी ने भी ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की. 72 साल के अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'पीकू' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये कमाए'.

 

 

'पीकू' की कहानी कार से दिल्ली से कोलकाता जा रहे एक बाप-बेटी के इर्दगिर्द घूमती है. दर्शकों को न केवल इसकी कहानी पसंद आई, बल्कि इरफान और दीपिका के बीच की केमेस्ट्री, बाप-बेटी के रूप में दीपिका और अमिताभ के बीच की मीठी बहस ने भी उनका दिल जीत लिया.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement