'पीकू' बन गई साल की चौथी सबसे कामयाब फिल्म, रॉय को पछाड़ा

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान स्टारर फिल्म 'पीकू' रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रही है. यह फिल्म 44.50 करोड़ का बिजनेस करने वाली रणबीर कपूर की 'रॉय' को पछाड़कर इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Advertisement
Piku Piku

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान स्टारर फिल्म 'पीकू' रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रही है. यह फिल्म 44.50 करोड़ का बिजनेस करने वाली रणबीर कपूर की 'रॉय' को पछाड़कर इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

आज हो जाएगा 50 करोड़ का आंकड़ा पार
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि पीकू ने शुक्रवार को 3.10 और शनिवार को 5.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शनिवार तक फिल्म 49.62 करोड़ रुपये कमा चुकी है. आज यह फिल्म 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. इस साल की सबसे कामयाब फिल्मों में अब पीकू से आगे तीन ही फिल्में हैं- बेबी, गब्बर इज बैक और बदलापुर. बॉम्बे वेलवेट बनाम पीकू
इस शुक्रवार को रिलीज हुई रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' को पीकू से अच्छी टक्कर मिल रही है. शनिवार को इन दोनों फिल्मों का कलेक्शन बराबर रहा. बॉम्बे वेलवेट दो दिन में सिर्फ 10.30 करोड़ रुपए ही बटोर पाई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement