क्रिकेट संबंध बहाल होने से स्वस्थ संबंध बनाने में मिलेगी मदद: पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित

भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सोमवार कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहाल होने से स्वस्थ संबंध बनाने में मदद मिलेगी.

Advertisement
अब्दुल बासित अब्दुल बासित

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 11 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सोमवार कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहाल होने से स्वस्थ संबंध बनाने में मदद मिलेगी.

बासित ने कहा, 'ऐसी कई परोक्ष चीजें हैं, जिनका फायदा तत्काल नहीं नजर आता. खेल संपर्क से संबंध मजबूत होंगे और इससे स्वस्थ संबंध विकसित होंगे, अच्छा माहौल पैदा होगा.' आज ही भारत के पूर्व गृह सचिव एवं वर्तमान सांसद आर के सिंह ने लोकसभा में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज आयोजित नहीं करने की मांग करते हुए सवाल किया कि भारत में हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को शरण देने वाले देश के साथ खेल संबंध रखने की जरूरत क्या है?

Advertisement

इस बारे में सवाल किए जाने पर बासित ने कहा, 'दोनों देशों के छात्र, पत्रकार और खिलाडी एक दूसरे से मिलें, बातचीत करें, दोनों देशों के बीच खेलों का आयोजन हो. इसका फायदा शायद तत्काल न नजर आए, लेकिन ये मददगार होते हैं. लोग करीब आते हैं तो गलतफहमियां दूर होती हैं. मुमकिन है कि आज या कल फायदा नहीं नजर आए, लेकिन इन चीजों का फायदा तो होता है.' उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच दोनों ही देशों के लोग देखना चाहते हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने कल कहा था कि पाकिस्तान दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में एक सीरीज का आयोजन करने को तैयार है. भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुखों ने रविवार कोलकाता में मुलाकात की.

उन्होंने कहा कि सीरीज में तीन टेस्ट मैंच, पांच एकदिवसीय और दो टी-20 मैच हो सकते हैं. राजनीतिक एवं अन्य वजहों विशेषकर मुंबई में 2008 में हुए हमलों के बाद से 2007 से अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी सीरीज रद्द कर दी थीं. दिसंबर 2012 में दोनों देशों ने भारत में तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैच की संक्षिप्त सीरीज खेली थी.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement