दाऊद इब्राहिम पर बोले पाकिस्तानी उच्चायुक्त, 'वो साहब हमारे यहां नहीं हैं'

पाकिस्तान ने 'मोस्ट वॉन्टेड' अपराधी दाऊद इब्राहिम के अपने मुल्क में होने से इनकार किया है. इस बारे में पूछे जाने पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारत के इस दावे का खंडन किया.

Advertisement
Abdul Basit Abdul Basit

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

पाकिस्तान ने 'मोस्ट वॉन्टेड' अपराधी दाऊद इब्राहिम के अपने मुल्क में होने से इनकार किया है. पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने दाऊद के पाकिस्तान होने संबंधी भारत के दावे को गलत बताया.

इतना ही नहीं, इस बारे में बात करते हुए अब्दुल बासित दाऊद के लिए 'साहब' शब्द का इस्तेमाल कर गए. लखनऊ में सोमवार को इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा , 'इसके बारे में यही कह सकता हूं कि वो साहब पाकिस्तान में नहीं हैं. इससे ज्यादा क्या कहूं.'

Advertisement

राजनाथ ने लोकसभा में दिया था बयान
गौरतलब है कि भारत सरकार यह मानती है कि 1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोपी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में एक बार फिर अपना रुख साफ करते हुए कहा, 'भारत पाकिस्तान को लगातार दाऊद की मौजूदगी के लिए आगाह करता रहा है. भारत ने दाऊद के पते और पासपोर्ट के बारे में भी पाकिस्तान को जानकारी दी है. रेड कॉर्नर नोटिस जारी है और हम हर कीमत पर दाऊद को भारत लाकर रहेंगे.'

ऐसे में भारत के आधिकारिक स्टैंड से उलट बयान देकर पाकिस्तान ने गेंद भारतीय पाले में सरका दी है. अब देखना यह होगा कि इस पर भारत की क्या प्रतिक्रिया आती है. अब्दुल बासित ने दाऊद के अलावा भी कई मुद्दों पर बात की.

Advertisement

'26-11 हमले का मामला विचाराधीन'
मुंबई के 26/11 हमले के मामले में आतंकी लखवी के खिलाफ अदालती कार्यवाही पर उन्होंने कहा, 'आप वक्त से पहले ही निष्कर्ष नहीं निकाल सकते. यह एक न्यायिक प्रक्रिया है, मामला विचाराधीन है, इस पर टिप्पणी न की जाए. भारत की ओर से दिए गए सबूतों को भी ध्यान में रखा जा रहा है.'

इससे पहले गृह मंत्री ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि भारत के पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है . गृह मंत्री ने आगे कहा कि भारत ने पाकिस्तान को दाऊद के बारे में हर जानकारी दी है, लेकिन पड़ोसी मुल्क अभी तक उसके ठिकाने की तलाश शुरू नहीं कर पाया है. राजनाथ ने कहा कि हमें आगे बढ़ना होगा, बढ़ेंगे. पाकिस्तान पर दवाब बनाना होगा, बनाएंगे. लेकिन हर कीमत पर 1993 बम धमाके के आरोपी को भारत लाकर रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement