नेपाल में बस नदी में गिरी, 21 की मौत

नेपाल में एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 21 यात्रियों की मौत हो गई. यह रात्रिकालीन बस रौतहट से पोखरा जा रही थी.

Advertisement
नदी में गिरी बस 20 की मौत नदी में गिरी बस 20 की मौत

सबा नाज़ / सुजीत झा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

नेपाल में एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 21 यात्रियों की मौत हो गई. यह रात्रिकालीन बस रौतहट से पोखरा जा रही थी. नारायणगढ़-मुगलिंग सड़क खण्ड के पास त्रिशूली नदी में बस संख्या ग1ख3709 असन्तुलित हो कर गिर पड़ी.

बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमें 20 की मौके पर ही मौत हो गई. चितवन के एसपी वसन्त कुंवर ने बताया कि सुबह में जब गश्ती दल गुजर रहा था तो उन्हें शव देखा गया. तब राहत कार्य शुरू हुआ.

Advertisement

राहत कार्य के दौरान एक यात्री ने अस्पताल ले जाने के दौरान ही दम तोड़ दिया. पुलिस-प्रशासन राहत कार्य में जुटी हुई है. मरने वालो में चार के रहने वाले बिहार हैं. जिनका नाम है दमेरालु साह, रामसागर भगत चंदेश्वर और बनेकु राम.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement