नेपाल में काठमांडू से काभ्रेपलांचोक जिला जा रही बस के सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से अब तक 32 लोगों की मौत की खबर है. इस दुर्घटना में 40 यात्री घायल भी हो गए.
गंभीर रूप से घायल 26 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए काठमांडू लाया जा रहा है. दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के लिए तीन घंटे का समय लगने के कारण हेलीकॉप्टर भेजने की तैयारी है. इसके लिए दुर्घटनास्थल के पास स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हेलीपैड बनाया गया है.
यह दुर्घटना दोपहर एक बजे करीब हुई. हादसा होने के एक घंटे बाद ही पुलिस को खबर लग पाई थी. पहाड़ी पर चढ़ाई करते समय असंतुलित होकर बस सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई.
रोहित गुप्ता