बाहरी दिल्ली के द्वारका में दो बड़े डीटीसी बस डिपो के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. द्वारका सेक्टर 2 और 8 डिपो पूरी तरह बंद है. इनसे डीटीसी बसों का संचालन रोक दिया गया है.
दरअसल, पूरा मामला रविवार को शुरू हुआ, जब द्वारका सेक्टर 2 के भीतर दो डीटीसी बसें डिपो के अंदर ही दीवार से टकरा गईं. इस दुर्घटना में डीटीसी ड्राइवर भोज सिंह की मौत हो गई. इसी हादसे को लेकर ड्राइवर के परिवार वालों ने सेक्टर 2 के बस डिपो के बाहर प्रदर्शन किया. परिजनों की मांग है कि पूरे मामले को दबाने के बजाए, परिवार वालों को मुआवजा दिया जाए. एक तरफ परिवार वालों का प्रदर्शन चल रहा था, तो दूसरी तरफ डीटीसी के ड्राइवर और कंडक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी.
डीटीसी की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं
डीटीसी बस डिपो के भीतर इतना बड़ा हादसा हो गया, लेकिन डीटीसी ने इस पूरे हादसे पर अभी तक चुप्पी साध रखी है. डीटीसी के इसी रवैये की वजह से ड्राइवर और कंडक्टर फिलहाल काम करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने डीटीसी बसों का चक्का पूरी तरह जाम कर दिया है. डीटीसी पर सवाल इसलिए भी है, क्योंकि दोनों डीटीसी बसें डिपो के अंदर टकराईं, लेकिन अभी तक न तो कोई रिपोर्ट आई और न ही सफाई. यहां तक कि जिस ड्राइवर की मौत हुई उसके परिवार वालों को किसी मदद का ऐलान अब तक कॉरपोरेशन ने किया है.
अंजलि कर्मकार / कुमार कुणाल