सोहेल खान की अगली फिल्म में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को गोल्फ खेलने का शौक लग गया है, इससे तो ऐसा माना जा रहा है कि वो अगली फिल्म में गोल्फ प्लेयर की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं.

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

दीपिका शर्मा / BHASHA

  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी सोहेल खान की आने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे. इससे पहले नवाजुद्दीन ने सोहेल खान के बड़े भाई सलमान खान स्टारर फिल्म 'किक' में एक विलन और 'बजरंगी भाईजान' में पत्रकार का किरदार निभाया था.

सूत्रों ने बताया, उन्होंने फिल्म के लिए अपनी मंजूरी जता दी है. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है. वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन अभी उनके किरदार के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी.

Advertisement

कहा जा रहा है कि नवाजुद्दीन इस फिल्म में एक गोल्फ खिलाड़ी का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि अभी इस फिल्म का शीर्षक तक नहीं हुआ है.

उल्लेखनीय है कि आजकल नवाजुद्दीन शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में 1980 के गुजरात की कहानी है, जिसमें पुलिस अधिकारी नवाजुद्दीन शराब कारोबारी शाहरुख खान के कारोबार को बंद कर देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement