नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लगा नया शौक

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नया शौक लगा है लेकिन इसका लेना-देना उनकी आने वाली फिल्मों से कतई नहीं है. उन्होंने बताया है कि आजकल गोल्फ को लेकर उनकी दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है और वे कई घंटे गोल्फ कोर्स में गुजार रहे हैं.

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

वन्‍दना यादव / नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नया शौक लगा है लेकिन इसका लेना-देना उनकी आने वाली फिल्मों से कतई नहीं है. उन्होंने बताया है कि आजकल गोल्फ को लेकर उनकी दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है और वे कई घंटे गोल्फ कोर्स में गुजार रहे हैं.

नवाजुद्दीन कहते हैं, 'यह दिलचस्प खेल है और जब तक इसे खेला नहीं इस बात को समझ नहीं पाया. यह आसान नहीं है और काफी अनुशासन औऱ बॉडी कंट्रोल चाहिए.'

Advertisement

वे गोल्फ क्लब की मेंबरशिप के लिए भी एप्लाई कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि वे किस दोस्त के साथ गोल्फ खेलेंगे तो उनका जवाब था, 'बेशक सलमान खान. गोल्फ उनकी पर्सनेलिटी पर जंचता है. वे पॉवर पैक्ड गोल्फर हैं.' नवाजुद्दीन सिद्दीकी बचपन से क्रिकेट खेलते आए है और कई बार अब भी खेलते हैं. लेकिन गोल्फ के क्या कहने!

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'मांझी- द माउंटेन मैन'  के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को दर्शकों का खूब प्‍यार और प्रशंसा मिली थी. इस साल वह विपुल शाह की फिल्‍म 'आंखें' के सीक्वल में दिख्‍ाेंगे. यह फिल्‍म साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'आंखें' की सीक्वल होगी जिसमें अर्जुन रामपाल भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement