सेंसर की बंदूक के निशाने पर नवाजुद्दीन, 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में लगे 48 कट

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' पर सेंसर ने 48 कट लगा दिए हैं.

Advertisement
नवाजुद्दीन नवाजुद्दीन

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्धीकी की 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' पर सेंसर की कैंची चल गई है. 'संस्कारी' सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर 48 कट लगाने को कहा है.

जब 48 कट लगाने के बारे में पहलाज निहलानी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इंडिया टुडे चैनल को कहा कि हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का दमदार ट्रेलर रिलीज

हाल ही इस फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का ट्रेलर रिलीज किया गया. इसमें नवाजुद्दीन को देखकर उनके फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के किरदार की याद आती है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन कॉन्ट्रैक्ट किलर के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में नवाजुद्दीन ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह यमराज के लिए आउटसॉर्सिंग करते हैं. फिल्म के इस डायलॉग से ही इस बात का अंदाजा लग जाता है कि फिल्म में खूब खून खराबा देखने को मिलेगा. ट्रेलर में नवाजुद्दीन का देसी रोमांटिक स्टाइल भी बेह‍तरीन है.

अब 'बंदूकबाज' बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी, देखें फर्स्ट लुक

फिल्म की कहानी नवाजुद्दीन और दूसरे कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ तय हुई एक शर्त के इर्द गिर्द घूमती है. दोनों किलर्स को तीन लोगों को मारने का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है नवाजुद्दीन दूसरे कि‍लर को को कहता है कि जिसने तीन में से दो लोगों को पहले मार दिया उसे तीनों को मारने के पूरे पैसे मिलेंगे और जो हार गया वो ये धंधा छोड़ देगा. ट्रेलर में शानदार एक्ट्रेस दिव्या दत्ता की एंट्री फिल्म में एक नए ट्विस्ट की ओर इशारा करती है.

Advertisement

इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कुशन नंदी ने. फिल्म में दिव्या दत्ता के अलावा बंगाली एक्ट्रेस बिदिता बेग भी अहम किरदार अदा कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement