अब 'बंदूकबाज' बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी, देखें फर्स्ट लुक

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का पहला टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है.देखें, एक बार फिर गनमैन के अवतार में नवाजुद्दीन को...

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के डायरेक्‍टर कौशन नंदी हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस टीजर पोस्टर को पोस्ट किया है.

पोस्टर में नवाजुद्दीन लुंगी और गंजी में दिख रहे हैं. नवाजुद्दीन के एक हाथ में एक डिब्बा दिख रहा है तो वकंधे पर एक रेडियो टंगा हुआ है. कमर में पीछे के साइड से उन्होंने लुंगी से अपना पिस्तौल अटका रखा है.

Advertisement

'फ्रीकी अली' में रोमांटिक रोल पाकर बेहद खुश हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

डायरेक्‍टर कौशन नंदी की यह फिल्‍म एक कॉन्‍ट्रैक्‍ट किलर की कहानी है जिसका नाम बाबू है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा बिदिता बेग, जतिन गोस्‍वामी, मुरली शर्मा और दिव्‍या दत्‍ता नजर आएंगे.

'मुन्ना माइकल' के लिए टाइगर श्रॉफ से नवाजुद्दीन सिद्दीकी सीख रहे हैं डांस के गुर

खबरों की मानें तो फिल्म इस साल मई में रिलीज हो सकती है. इस फिल्‍म के अलावा नवाज 'चंदा मामा दूर के' और 'मुन्‍ना माइकल' में भी नजर आने वाले हैं.

'हरामखोर' जैसी फिल्मों ने मेरे अंदर के कलाकार को जिंदा रखा: नवाजुद्दीन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement