देशभर में सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन हर बहन ने अपने भाई को राखी बांधती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई हस्तियों ने इस त्योहार को मनाया. लेकिन एक ऐसी कहानी भी सामने आई जिसने हर किसी का दिल जीत लिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने 103 वर्षीय विधवा शरबती देवी को अपने आवास पर बुलाकर उनसे राखी बंधवाई. PMO की ओर से उनकी तस्वीर पोस्ट भी की गई. शरबती देवी ने 50 साल पहले अपने भाई को खो दिया था, जिसके बाद इस बार उनके बेटे ने पीएम को चिट्ठी लिखकर इस बात को कहा. मोदी ने उन्हें अपने यहां आमंत्रित किया और राखी बंधवाई.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में स्कूली बच्चों से राखी बंधवाकर ये त्यौहार मनाया. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में बच्चों से राखी बंधवाकर ये त्यौहार मनाया.
राजधानी दिल्ली और यूपी सरकार ने रक्षा बंधन पर राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं को टिकट माफ करने का फैसला लिया है. साथ ही चीन के साथ सीमा विवाद के चलते इस बार स्वदेशी राखियों का चलन बढ़ा है. सोशल मीडिया के जरिए लोग लगातार रक्षाबंधन पर चाइनीज राखी का इस्तेमाल ना करने की अपील कर रहे हैं.
जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सीमा पर तैनात जवानों को भी राखी बांधी गई. देश की सुरक्षा में तैनात जवान रक्षाबंधन पर भी अपनी ड्यूटी करते हैं ऐसे में स्थानीय लड़कियों और महिलाओं ने जवानों को राखी बांध उनके प्रति अपना सम्मान और प्यार जाहिर किया. इसके अलावा शहीदों के परिवारों भी आज राखी का पर्व मनाया.
मोहित ग्रोवर