देशभर में रक्षाबंधन की धूम, सांसद ने भाई को गिफ्ट में दिया हेलमेट

अगर कोई खरीददार एक हजार रुपए से ज्यादा की राखियां खरीदता है तो उसे एक किलो टमाटर मुफ्त मिलेंगे. दिल्ली-एनसीआर में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में दुकानदारों का यह ऑफर कारगर साबित हो सकता है.

Advertisement
राखी के बाजारों में रौनक राखी के बाजारों में रौनक

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस त्यौहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर रेशम का धागा (राखी) बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में प्यार और सम्मान के इस पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है. राखी और मिठाइयों की दुकानें सज चुकी हैं और दूर-दूर से बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जा रही हैं.

Advertisement

तेलंगाना की सांसद के. कविता ने रक्षा बंधन को अनोखे अंदाज में मनाया, उन्होंने अपने भाई को इस मौके पर हेलमेट गिफ्ट किया.

राजधानी दिल्ली और यूपी सरकार ने रक्षा बंधन पर राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं को टिकट माफ करने का फैसला लिया है. साथ ही चीन के साथ सीमा विवाद के चलते इस बार स्वदेशी राखियों का चलन बढ़ा है. सोशल मीडिया के जरिए लोग लगातार रक्षाबंधन पर चाइनीज राखी का इस्तेमाल ना करने की अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  हजारों साल पुराना है रक्षाबंधन का इतिहास, वैदिक काल से जुड़े हैं तार

जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सीमा पर तैनात जवानों को भी राखी बांधी गई. देश की सुरक्षा में तैनात जवान रक्षाबंधन पर भी अपनी ड्यूटी करते हैं ऐसे में स्थानीय लड़कियों और महिलाओं ने जवानों को राखी बांध उनके प्रति अपना सम्मान और प्यार जाहिर किया. इसके अलावा शहीदों के परिवारों भी आज राखी का पर्व मनाएंगे.

Advertisement

राखी पर चढ़ा लाल टमाटर का रंग

यूपी के गाजियाबाद में राखी विक्रेताओं ने खरीददारों को लुभाने के लिए नई-नई तरकीबें निकाली हैं. यहां राखी के साथ टमाटर मुफ्त देने का ऑफर चल पड़ा है. अगर कोई खरीददार एक हजार रुपए से ज्यादा की राखियां खरीदता है तो उसे एक किलो टमाटर मुफ्त में मिलेंगे. दिल्ली-एनसीआर में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में दुकानदारों का यह ऑफर कारगर साबित हो सकता है. देशभर में बारिश के बाद टमाटर के दाम 100 से 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement