बाबा गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'MSG-मैसेंजर ऑफ गॉड' 13 फरवरी को होगी रिलीज

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'एमएसजी-मैसेंजर ऑफ गॉड' को रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है.

Advertisement
Film MSG- The messenger of God Film MSG- The messenger of God

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'एमएसजी- मैसेंजर ऑफ गॉड' को रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. डेरा सच्‍चा सौदा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि फिल्‍म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है और अब फिल्‍म 13 फरवरी को रिलीज की जाएगी.

इससे पहले 11 जनवरी को फिल्‍म का बड़े पैमाने पर प्रीमियर रखा गया था, लेकिन विवादों के चलते इसे टाल दिया गया था. उसके बाद 16 जनवरी को इस फिल्‍म को रिलीज किया जाना था, लेकिन रिवाइजिंग कमिटी ने फिल्म को खारिज कर दिया. उनका कहना था कि फिल्म में राम रहीम खुद को भगवान दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते रिलीज पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने ट्रिब्यूनल में इस बाबत अपील की और अब उनकी इस अपील को मंजूरी मिल गई है जिसके चलते अब इस फिल्‍म को 13 फरवरी को रिलीज कि‍या जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement