राम रहीम की ‘MSG’ को मिली हरी झंडी, आज हो सकती है रिलीज

आध्यात्मिक गुरु बाबा राम रहीम की फिल्म MSG (मैसेंजर ऑफ गॉड) को लेकर कई दिनों से अफरा तफरी मची थी. आखिरकार सेंसर बोर्ड से ही जुड़ी ट्रिब्यूनल ने फिल्म को गुरुवार देर शाम हरी-झंडी दिखा दी. अब फिल्म शुक्रवार यानी 16 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है.

Advertisement
MSG फिल्म का एक दृश्य MSG फिल्म का एक दृश्य

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 15 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

आध्यात्मिक गुरु बाबा राम रहीम की फिल्म MSG (मैसेंजर ऑफ गॉड) को लेकर कई दिनों से अफरा तफरी मची थी. आखिरकार सेंसर बोर्ड से ही जुड़ी ट्रिब्यूनल ने फिल्म को गुरुवार देर शाम हरी-झंडी दिखा दी. अब फिल्म शुक्रवार यानी 16 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है.

इस फिल्म को बॉलीवुड डायरेक्टर जीतू अरोड़ा ने प्रोडयूस किया है. फिल्म की रोक पर बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट ने भी बयान जारी किया था. महेश भट्ट ने एक हिन्दी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि इस फिल्म को न्याय जरूर मिलेगा. फिल्म इंडस्ट्री में जो लोग रचनात्मक स्वतंत्रता को लेकर और अभिव्यक्ति की आजादी के लिए झंडे लेकर खड़े हो जाते हैं वे ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ की रिलीज रुकने पर क्यों खामोश बैठे हैं?

Advertisement

उन्होंने कहा जो व्यक्ति ‘पीके’ और ‘हैदर’ की आजादी के लिए लड़ता है, उसका फर्ज है कि वह ‘MSG’ जैसी फिल्म के लिए भी लड़े. यह सही नहीं है कि आप चुन-चुनकर फिल्मों के लिए खड़े हों. उन्होंने कहा, ‘भले ही आप फिल्म बनाने वाले व्यक्ति से सहमत न हों, मगर उसे अधिकार है कि वह अपनी फिल्म दिखाए. अगर हम कहें कि हमारी कही बात कमाल की है और दूसरे की बात ठीक नहीं तो यह दोगलापन है.’

तो जितने भी लोग इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वे खुश हो जाएं. क्योंकि अब देशभर में कई सिनेमाघरों में MSG देखी जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement