पंजाब में राम रहीम की फिल्म 'MSG' पर प्रतिबंध

पंजाब सरकार ने शनिवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'एमएसजी- मैसेंजर ऑफ गॉड' के राज्य में प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया. इस फिल्म में डेरा प्रमुख ने मुख्य भूमिका निभाई है.

Advertisement

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 18 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

पंजाब सरकार ने शनिवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'एमएसजी- मैसेंजर ऑफ गॉड' के राज्य में प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया. इस फिल्म में डेरा प्रमुख ने मुख्य भूमिका निभाई है.

'MSG' का प्रीमियर टला, अलर्ट

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया है. इसमें कहा गया था कि फिल्म के प्रदर्शन से राज्य में तनाव व्याप्त हो सकता है.

Advertisement

फिल्म उस समय से सुर्खियों में छाई हुई है जब सेंसर बोर्ड के साथ-साथ पुनरीक्षण समिति ने फिल्म को रिलीज करने की अनुमति देने से मना कर दिया था. जिसके बाद मामले को फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण (एफसीएटी) के पास भेज दिया गया था. एफसीएटी ने फिल्म में कुछ बदवाल के बाद फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी थी.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने शुक्रवार को गुड़गांव में पत्रकारों से कहा था कि उनकी फिल्म 'एमएसजी' में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. उन्होंने कहा कि फिल्म के माध्यम से समाजिक बुराइयां जैसे शराब, वेश्यावृत्ति और नशीले पदार्थो के खिलाफ संदेश दिया गया है और अच्छे कार्यों जैसे रक्त दान और स्वैच्छिक काम करने के लिए प्रेरित किया गया है.

फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को बताया था कि उन्हें सेंसर बोर्ड से फिल्म को रिलीज करने की अनुमति मिल गई है. हालांकि इसे शुक्रवार को रिलीज नहीं किया गया था.

Advertisement

गुड़गांव के लेजर वैली मैदान में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जिसमें डेरा सच्चा सौदा के हजारों समर्थक जुटे थे. लेकिन इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और इंडियन नेशनल छात्र संगठन (इनेसा) के कार्यकर्ताओं ने फिल्म का विरोध किया था. फिल्म के प्रीमियर को रविवार तक के लिए टाल दिया गया था, वहीं पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया था.

बताया जाता है कि गुरमीत राम रहीम के पांच करोड़ अनुयायी हैं. वह 2001 से विवादों में हैं. अदालत में उन पर हत्या और दुष्कर्म के मामले चल रहे हैं.

इनपुट-IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement