केंद्र ने किया दिल्ली के दो अफसरों का ट्रांसफर, केजरीवाल बोले- अब तो हद ही हो गई
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के दो अफसरों के केजरीवाल सरकार से राय लिए बगैर ट्रांसफर कर दिए और यह बात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बर्दाश्त नहीं कर पाए.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के दो अफसरों के केजरीवाल सरकार से राय लिए बगैर ट्रांसफर कर दिए और यह बात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बर्दाश्त नहीं कर पाए.
केजरीवाल ने किए ट्वीट केजरीवाल ने केंद्र के इस फैसले पर ट्वीट करके भड़ास निकाली. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'चुनी हुई सरकार से राय लिए बगैर मोदी सरकार ने हमारे दो सर्वश्रेष्ठ अफसरों को दिल्ली से बाहर भेज दिया - वैट कमिश्नर और शिक्षा निदेशक.' एक अफसर को लक्ष्यद्वीप भेजा
इसके बाद केजरीवाल ने एक और ट्वीट करके बताया कि उनमें से एक को तो लक्ष्यद्वीप भेजा गया है. अब तो हद ही हो गई. इस अफसर का नाम विजय कुमार है. खास बात ये है कि इन्हें दिल्ली में वैट कमिश्नर का पद संभाले अभी एक महीना भी नहीं बीता था.
aajtak.in