IAS अफसरों के तबादले से नाराज केजरीवाल ने राजनाथ को लिखी चिट्ठी

अपने दो अफसरों के तबादले से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस चिट्ठी में केंद्र सरकार पर काम में दखल देने का आरोप लगाया है.

Advertisement
Arvind Kejriwal Arvind Kejriwal

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

अपने दो अफसरों के तबादले से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस चिट्ठी में केंद्र सरकार पर काम में दखल देने का आरोप लगाया है. उन्होंने चिट्ठी में अपने विज्ञापन की टैगलाइन को नए रूप में लिखा है- 'आप परेशान करते रहिए, हम काम करते रहेंगे.'

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के दो बड़े अफसरों का तबादला कर दिया. वैट कमिश्नर विजय कुमार को लक्षद्वीप और शिक्षा निदेशक पद्मिनी सिंगला को गोवा ट्रांसफर कर दिया गया.

Advertisement

केजरीवाल ने इस पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट भी किए. उन्होंने लिखा, 'अब तो हद ही हो गई. क्या यही संघीय व्यवस्था है?'

ये दोनों आईएएस अफसर केजरीवाल सरकार के खास थे और ऐसे अहम विभाग में प्रमुख थे, जो दिल्ली सरकार की प्राथमिकता पर थे.

वैट विभाग पर दिल्ली सरकार के कुल राजस्व का 70 फीसदी जुटाने का जिम्मा होता है. केजरीवाल सरकार जो नई योजनाएं ला रही है, उसके लिए पैसे का इंतजाम इसी वैट डिपार्टमेंट पर मुख्य रूप से निर्भर करता है.

शिक्षा विभाग हाल के दिल्ली बजट में सबसे ज्यादा फोकस में रहा. केजरीवाल सरकार ने शिक्षा का बजट दोगुना करके करीब 9836 करोड़ रुपये कर दिया, जिससे नए स्कूल और कॉलेज खोले जा सकें. ऐसे में इन दोनों विभाग के अहम अफसरों का ट्रांसफर किए जाने पर केजरीवाल नाराज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement