माइक्रोमैक्स को फाउंडर राहुल शर्मा का दावा: Yutopia होगा दुनिया का सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन

पिछले कुछ हफ्ते से माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu के दमदार स्मार्टफोन Yutopia लॉन्च करने की जो अफवाह थी, वह अब खबर में तब्दील हो गई है. आज माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने Yutopia के लॉन्च का आधिकारिक ऐलान कर दिया है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

पिछले कुछ हफ्ते से माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu के दमदार स्मार्टफोन Yutopia लॉन्च करने की जो अफवाह थी, वह अब खबर में तब्दील हो गई है. आज माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने Yutopia के लॉन्च का आधिकारिक ऐलान कर दिया है.

उन्होंने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन दुनिया का सबसे तेज फोन होगा. उनके मुताबिक, इस प्लैनेट का सबसे तेज फोन बनाने के लिए कंपनी के कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि दुनिया का सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन Yu Televentures का होगा और स्वदेशी होगा.

पढ़ें: 2.2GHz की स्पीड देगा क्वालकॉम का नया प्रोसेसर

उनके दावे में कितनी सच्चाई है, बहरहाल वह तो फोन लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन अगर उनकी बातों को सच माना जाए तो इस फोन में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 4GB रैम हो सकता है. इसके अलावा इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 सीपीयू लगा होगा. 

हालांकि ऐसे ही फीचर्स OnePlus 2 में भी हैं लेकिन अभी यह बता पाना मुश्किल है कि राहुल Yutopia को दुनिया का सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन क्यों बता रहे हैं !

इस फोन में हो सकता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820
अगर माइक्रोमैक्स क्वालकॉम के कस्टम Kryo कोर वाले नए सीपीयू स्नैपड्रैगन 820 को हासिल करने में कामयाब हो जाता है तो राहुल शर्मा का दावा सच हो सकता है. दरअसल  क्वालकॉम ने दावा किया है कि उसका अगला सीपीयू स्मार्टफोन की स्पीड और बैट्री लाइफ डबल कर देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement