Nexus स्मार्टफोन में आज से मिलेगा मार्शमैलो का अपडेट

गूगल ने अपने वादे के मुताबिक नेक्सस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो का अपडेट आज से शुरू कर दिया है. पिछले हफ्ते सैन फ्रांसिस्को में हुए नेक्सस लॉन्च इवेंट में गूगल ने एंड्रॉयड 6.0 का ऐलान के साथ ही मार्शमैलो को सबसे पहले नेक्सस डिवाइस में देने का वादा भी किया था.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

गूगल ने अपने वादे के मुताबिक नेक्सस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो का अपडेट आज से शुरू कर दिया है. पिछले हफ्ते सैन फ्रांसिस्को में हुए नेक्सस लॉन्च इवेंट में गूगल ने एंड्रॉयड 6.0 का ऐलान के साथ ही मार्शमैलो को सबसे पहले नेक्सस डिवाइस में देने का वादा भी किया था.

मार्शमैलो का अपडेट फिलहाल Nexus 5, Nexus 6, Nexus 7 और Nexus 9 में दिया जा रहा है. गौरतलब है कि कंपनी ने दो नए नेक्सस 5X और 6P लॉन्च किए हैं जिसमें पहले से ही एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है.

यह भी पढ़ें: इन 9 स्मार्टफोन में मिलेगा Marshmallow

अगर आपका नेक्सस फोन मार्शमैलो अपडेट के लिस्ट में है तो आपके पास आज से OTA अपडेट का नोटिफिकेशन आएगा. अगर आपको अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिलता है तो कुछ दिनों में आ सकता है क्योंकि कंपनी के मुताबिक एक से दो सप्ताह के अंदर अपडेट की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement