कूल फीचर्स के साथ आया बजट स्मार्टफोन InFocus M370

अमेरिकी कंपनी InFocus ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन M370 लॉन्च किया है, जो 9 अक्टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर मिलेगा. इस फोन की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है और साइट पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.

Advertisement
InFocus M370 InFocus M370

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

अमेरिकी कंपनी InFocus ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन M370 लॉन्च किया है, जो 9 अक्टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर मिलेगा. इस फोन की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है और साइट पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.

इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इस फोन से चैटिंग के दौरान आप अपने चेहरे को स्टीकर बनाकर भेज सकते हैं. 5 इंच की एचडी स्क्रीन वाले इस फोन की इंटरनल मेमोरी 8GB की होगी, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.

InFocus के भारतीय प्रमुख सचिन थापर के मुताबिक, यह स्मार्टफोन का हैवी यूज करने वाले युवाओं को खासा पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि यूजर अपने चेहरे को स्टीकर में बदलकर चैटिंग कर सकते हैं. यह फीचर चैटिंग को और भी मजेदार बना देगा.

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.1GHz Qualcomm Snapdragon क्वाडकोर
  • रैम: 1GB
  • कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर,  2 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच एचडी
  • मेमोरी: 8GB  
  • बैट्री: 2,230 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • कनेक्टिविटी: 4G, LTE, 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, GPS, AGPS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement