शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अक्सर अपनी केमिस्ट्री के चलते चर्चा में रहते हैं हालांकि ये स्टार कपल फिलहाल अलग कारणों से चर्चा में है. दरअसल कुछ दिनों पहले शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में शाहिद और मीरा को साथ देखा जा सकता था. हालांकि मीरा इस वीडियो में काफी इरिटेटेड और थकी हुई नजर आ रही थीं और उनके एक्सप्रेशन्स से लग रहा था कि उनका इस वीडियो में फीचर होने का बिल्कुल मन नहीं था.
हालांकि उन्होंने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में वादा किया था कि वे भी शाहिद से बदला जरुर लेंगी. यही कारण है कि उन्होंने शाहिद की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें शाहिद का बीता दौर देखा जा सकता है. इस तस्वीर में वे काफी फनी और यंग नजर आ रहे हैं. मीरा ने इस तस्वीर के कैप्शन में भी लिखा- स्वीट रीवेंज. शाहिद और मीरा के फैंस के बीच ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद की पिछली फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आई थी. ये फिल्म दोनों सितारों के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी और इस फिल्म के साथ ही शाहिद और कियारा इंडस्ट्री में बड़ी छलांग लगाने में कामयाब रहे थे.
aajtak.in