कुणाल खेमू की बेटी के फैन हुए शाहिद कपूर-ईशान खट्टर, वीडियो देख बोले...

वीडियो को शेयर कर कुणाल ने लिखा, वीकेंड में फ्लिप करके जाते हुए.ऐसे में एक्टर शाहिद कपूर और उनके छोटे भाई ईशान खट्टर, नन्हीं इनाया के फैन हो गए हैं. दोनों ने इस वीडियो पर कमेंट कर उनकी तारीफ की है.

Advertisement
कुणाल खेमू और उनकी बेटी इनाया नाओमी खेमू कुणाल खेमू और उनकी बेटी इनाया नाओमी खेमू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू अपनी बेटी इनाया नाओमी खेमू के साथ अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. ऐसे में उनकी क्यूट बच्ची को बॉलीवुड के सेलेब्स और फैन्स का प्यार मिलता रहता है. इनाया की कभी मां सोहा अली खान के साथ तो कभी भाई तैमूर के साथ खेलते हुए वीडियो हमने खूब देखे हैं. हालांकि अब कुणाल ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे स्लो मोशन में फ्लिप कर रही हैं.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर कर कुणाल ने लिखा, 'वीकेंड में फ्लिप करके जाते हुए.' ऐसे में एक्टर शाहिद कपूर और उनके छोटे भाई ईशान खट्टर, नन्हीं इनाया के फैन हो गए हैं. दोनों ने इस वीडियो पर कमेंट कर उनकी तारीफ की है.

शाहिद-ईशान हुए इनाया के फैन

जहां ईशान ने लिखा कि इनाया बहुत अनमोल हैं तो वहीं शाहिद बोले कि उनका मूव लाजवाब है. बता दें कि कुणाल खेमू के साथ शाहिद और ईशान की गहरी दोस्ती है. पिछले साल ये अपने अन्य दोस्तों संग मिलकर यूरोप की बाइक ट्रिप पर गए थे. उस ट्रिप के कई फोटो काफी वायरल हुए थे.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कुणाल खेमू को पिछली बार फिर मलंग में दिशा पाटनी, अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ देखा गया था.फिलहाल वे पत्नी सोहा अली खान के साथ घर में समय बिता रहे हैं. वहीं शाहिद कपूर फिल्म जर्सी में नजर आने वाले हैं. लॉकडाउन के चलते वे भी मीरा राजपूत और बच्चों मिशा और जैन संग घर में हैं.

Advertisement

वापस एक होने जा रहे हैं इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक?

रामायण विवाद: यूजर ने पूछा संजीवनी कौन लाया, सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- दूरदर्शन देख लें

ईशान खट्टर भी अनन्या पांडे संग मिलकर फिल्म खाली पीली में काम कर रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते फिलहाल हर तरह की शूटिंग पर विराम लगा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement