सिपाही नहीं लाया दूध तो ASP ने लिखाई रपट, कांस्टेबल ने किया ऑडियो वायरल

यूपी के मथुरा जिले में एक एडिशनल एसपी ने अपने सिपाही को दूध लाने के लिए कहा था. लेकिन सिपाही ने ना फरमानी की. साहब का पारा चढ़ गया. एडिशनल एसपी सीधे थाने पहुंचे और उस सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी. लेकिन सिपाही भी बहुत चालाक था, उसने एएसपी के साथ फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल कर दिया और एएसपी साहब को लेने के देने पड़ गए.

Advertisement
सिपाही की चालाकी के चलते एएसपी को भी पसीना आ गया सिपाही की चालाकी के चलते एएसपी को भी पसीना आ गया

परवेज़ सागर / कुमार अभिषेक

  • मथुरा,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

यूपी के मथुरा जिले में एक एडिशनल एसपी ने अपने सिपाही को दूध लाने के लिए कहा था. लेकिन सिपाही ने ना फरमानी की. साहब का पारा चढ़ गया. एडिशनल एसपी सीधे थाने पहुंचे और उस सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी. लेकिन सिपाही भी बहुत चालाक था, उसने एएसपी के साथ फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल कर दिया और एएसपी साहब को लेने के देने पड़ गए.

Advertisement

हुआ यूं कि मथुरा एसपी क्राइम राकेश सिंह सोनकर ने कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह को फोन पर दूध लाने का हुक्म दिया था. मगर सिपाही ने हुक्म नहीं माना. एएसपी सोनकर को ये बात नागवार गुजरी. उन्होंने थाने जाकर पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ गैर हाजिर रहने की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

मगर सिपाही पुष्पेंद्र सिंह उनसे भी चालक निकला, नाराज एसपी साहब की बातचीत और दूध लाने का फरमान उसने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर रखा था. जैसे ही सिपाही को पता चला कि उसके खिलाफ छोटे कप्तान ने रिपोर्ट लिखाई है, तो उसने बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया, फिर क्या था छोटे कप्तान बैकफुट पर आ गए और उन्होंने थाने में दर्ज अपनी रिपोर्ट वापस ले ली.

एसपी क्राइम राकेश सिंह सोनकर और कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र सिंह की बातचीत का ऑडियो वायरल होने से विभाग में हड़कंप मच गया. सरकार की जगह अपनी ड्यूटी कराने वाले एएसपी को सिपाही के खिलाफ रपट लिखाना भारी पड़ गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि घर का काम कराने से सिपाही मानसिक तनाव में था. ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी क्राइम राकेश सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि मैंने उसे दूध लाने के लिए बोल था और समय पर आने को कहा था. यह सोशल मीडिया पर एक आधिकरी को बदनाम करने की कोशिश है.

हालांकि ऑडियो वायरल करने वाला पीड़ित सिपाही पुष्पेंद्र सिंह अब कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं है, लेकिन इस मामले ने पुलिस महकमे में हंगामा ज़रूर खड़ा कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement