सपा-कांग्रेस में अटकी बात, RLD ने किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए बातचीत जारी है लेकिन अभी भी कई दलों को शामिल करने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच अखिलेश यादव सपा की तैयारियों और रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. अखिलेश यादव लखनऊ में सपा विधायकों के साथ मुलाकात कर रहे हैं.

Advertisement
महागठबंधन पर नहीं बनी बात महागठबंधन पर नहीं बनी बात

कुमार अभिषेक / बालकृष्ण / जावेद अंसारी / मौसमी सिंह

  • लखनऊ,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बात सीटों के बंटवारे को लेकर अटक गई है. इस बीच अजीत सिंह की अगुवाई वाली आरएलडी ने भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. आरएलडी के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने आज तक के साथ खास बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में अकेले उतरेगी.

सपा-कांग्रेस से नहीं हुई कोई बात
त्रिलोक त्यागी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने ही आरएलडी से गठजोड़ की इच्छा जताई थी. हमारी अभी तक सपा और कांग्रेस के किसी नेता के साथ बातचीत नहीं हुई है. हम अकेले चुनाव में उतरेंगे. हम चौधरी अजीत सिंह की अगुवाई में चुनाव में उतरेंगे.

Advertisement

कांग्रेस-सपा की भी अटकी बात
दूसरी ओर कांग्रेस 100 से कम सीटों पर राजी नहीं है जबकि सपा 85 से ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं है. इस बीच, कांग्रेस अमेठी-रायबरेली की सभी सीटें चाहती है जबकि रामपुर क्षेत्र की सीटों को लेकर भी पेच फंसा हुआ है. अन्य दलों को महागठबंधन में शामिल करने को लेकर भी दिक्कतें हैं. दूसरी ओर अखिलेश यादव ने अपनी चुनाव तैयारियां शुरू कर दी है. सीएम अखिलेश ने गुरुवार को लखनऊ में सपा विधायकों से मुलाकात की.

विधायकों संग अखिलेश की मीटिंग
चुनाव की तैयारियों को लेकर सीएम अखिलेश यादव के कई विधायक मिलने पहुंचे. राजा भैया, नितिन अग्रवाल, नरेश अग्रवाल और सिबकतुल्ला समेत कई पार्टी नेता अखिलेश यादव से मिले.

आरएलडी के साथ गठबंधन पर पेच

पश्चिमी यूपी में नामांकन दाखिल करने में सिर्फ 5 दिन बचे हैं लेकिन महागठबंधन की अटकलों से बावजूद आरएलडी और सपा के बीच अभी बात भी शुरू नहीं हो पाई है. दूसरी ओर आरएलडी ने ऐलान भी कर दिया है कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी. हालांकि, जानकार इसे दबाव की राजनीति बता रहे हैं. इससे पहले बात आई थी कि आरएलडी 35 सीटें चाह रही है लेकिन सपा 20 से ज्यादा देने को तैयार नहीं है. सूत्रों के मुताबिक सपा भी आरएलजी से गठबंधन को लेकर हिचक रही है. पश्चिम यूपी में हाल के दिनों में जाट समुदाय और मुस्लिम समुदाय के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर सपा मुस्लिम वोटों के सुरक्षित रखना चाह रही है. ऐसे में आरएलडी के साथ जाना उसे नुकसानदेह लग रहा है.

Advertisement

कांग्रेस के साथ सीटों को लेकर दिक्कत
कांग्रेस के साथ भी सीटों को लेकर सपा की बात अभी पूरी तरह फाइनल नहीं हो पाई है. कांग्रेस अपने लिए 100 से कम सीटों पर राजी नहीं है जबकि अखिलेश कांग्रेस को 85 से अधिक सीटें देने को तैयार नहीं हैं. इसके अलावा कांग्रेस सोनिया और राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्रों रायबरेली और अमेठी की सभी सीटे भी अपने लिए चाह रही है. सपा के लिए इसपर भी फैसला आसान नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement