टीवी सीरियल 'कुमकुम' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली जूही परमार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में हैं. इतना ही नहीं, जूही अपने कमबैक को लेकर इतनी एक्साइटेड हैं कि उन्होंने 17 किलो वजन भी घटाया है.
'बिग बॉस सीजन 5' की विनर रह चुकी जूही जल्द ही टीवी शो 'शनि' में लीड एक्टर की मां की भूमिका में नजर आएंगी. एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था कि उन्हें इससे पहले भी कई शो ऑफर किए गए थे लेकिन अपनी बेटी की देखभाल के लिए उन्होंने सभी ऑफर ठुकरा दिए.
लेकिन अब जब उनकी 3 साल की बेटी ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है तो जूही ने फिर से टीवी शो पर वापसी का मन बनाया. वैसे बता दें कि जूही पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं है जिन्होंने कमबैक के लिए अपने को फिट किया हो, इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेज लंबे ब्रेक के बाद पर्दे पर वापसी करने के लिए ऐसा कर चुकी हैं.
स्वाति गुप्ता