जूही परमार बन सकती है बिग बॉस-5 की विजेता!

बिग बॉस पांचवा सीजन का ग्रैंड फिनाले शनिवार को हो रहा है और इस बार कौन होगा बिग बॉस ग्रैंड फिनाले का विनर इस पर कयास लगाए जाने लगे हैं. बिग बॉस में पांच फाइनलिस्ट हैं अमर उपाध्याय, आकाशदीप, जूही परमार, महक चहल और सिद्धार्थ. इन्हीं में से कोई एक बनेगा सीजन पांच का विजेता.

Advertisement
जूही परमार और महक चहल जूही परमार और महक चहल

आजतक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2012,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

बिग बॉस पांचवा सीजन का ग्रैंड फिनाले शनिवार को हो रहा है और इस बार कौन होगा बिग बॉस ग्रैंड फिनाले का विनर इस पर कयास लगाए जाने लगे हैं. बिग बॉस में पांच फाइनलिस्ट हैं अमर उपाध्याय, आकाशदीप, जूही परमार, महक चहल और सिद्धार्थ. इन्हीं में से कोई एक बनेगा सीजन पांच का विजेता.

ये सभी प्रतिभागी अपने सारे तिकड़म भिड़ाकर यहां तक पहुंचे हैं. सभी की दावेदारी तगड़ी है लेकिन जो सबसे जोरदार कंटेस्टेंट नजर आ रहा है वो हैं जूही परमार. क्योंकि जूही बुद्धु बक्से की पसंदीदा बहू हैं और सीरियल एडिक्ट्स के बीच उनकी तूती बोलती है.

Advertisement

वैसे महक चहल भी मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. महक की शो में दोबारा एंट्री हुई है और उनके और सलमान खान के बीच की दोस्ती तो इस सीजन का सबसे बड़ा विवादास्पद विषय भी बना है.

वैसे अगर पिछले कुछ सीजन पर नजर दौड़ाएं तो ऐसा लगता है कि जूही फिर भी बाजी मार जाएंगी क्योंकि जो प्रतियोगी शो के शुरू से लेकर अंत तक इसमें टिका रहता है उसकी ही अंततः जीत होती है और जूही ने कुछ ऐसा ही किया है.

शो के फाइनल में इन दो हसीनाओं को छोड़कर तीन पुरुष फाइनलिस्ट भी हैं और उनकी लोकप्रियता भी कमतर नहीं है लेकिन उनके बिग बॉस विनर बनने के चांसेज कितने हैं यह तो आने वाला शनिवार ही बताएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement