जूही परमार के सिर पर सजा 'बिग बॉस' का ताज

कई दिनों तक दर्शकों को अपने मोहपाश में जकड़े रहने वाले टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का ताजा जूही परमार के माथे पर सज गया है. इस तरह इंतजार और सस्‍पेंस अब खत्‍म हो चला है.

Advertisement
जूही परमार जूही परमार

आजतक वेब ब्‍यूरो

  • मुंबई,
  • 07 जनवरी 2012,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

कई दिनों तक दर्शकों को अपने मोहपाश में जकड़े रहने वाले टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का ताजा जूही परमार के माथे पर सज गया है. इस तरह इंतजार और सस्‍पेंस अब खत्‍म हो चला है.
फोटो गैलरी: बिग बॉस में हॉट सनी लियोन का जलवा...  

कई दिनों के सस्‍पेंस के बाद आखिरकार वह दिन भी आ ही गया, जब दर्शकों को 'बिग बॉस' सीजन-5 के विजेता का नाम पता चल सका. जूही परमार ने आखिर अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर यह तमगा हासिल किया है. जूही ने अंतिम दौर में महक चहल से बाजी मारी.
फोटो गैलरी: 'बिग बॉस' में श्रद्धा शर्मा का धमाल  

Advertisement

वैसे 'बिग बॉस' सीरियल इस बार एकदम अनोखे अंदाज में पेश किया गया. दर्शकों की भीड़ खींचने के लिए सीरियल में स्‍वामी अग्निवेश को भी जगह दी गई. यह अलग बात है कि अग्निवेश ने वैसा कुछ भी नहीं कहा, जिससे कोई खास विवाद पैदा होता.

सबसे जुदा बात तो यह रही कि इस बार पॉर्न एक्‍ट्रेस सनी लियोन को भी बिग बॉस में शिरकत करने का मौका मिला. सनी लियोन ने 'बिग बॉस' के घर में आकर वैसा कुछ नहीं किया, जिस पर बुद्धिजीवी वर्ग को किसी तरह की आपत्ति होती.

वैसे कई वजह से यह सीरियल विवादों में भी रहा. विवाद इस पर भी रहा कि इस सीरियल की स्क्रिप्‍ट पहले से तैयार होती है या नहीं.

इस शो में आठ सप्ताह तक रहने के बाद ‘बिग बॉस’ से पहले ही बाहर हो चुकीं अभिनेत्री पूजा बेदी को इस शो के फाइनल में शामिल नहीं होने को कहा गया. पूजा ने ट्विटर पर लिखा, ‘चैनल ने मुझे सूचना दी कि मुझे फाइनल में शामिल नहीं होना है, जबकि यह मेरे अनुबंध के मुताबिक जरूरी था. आश्चर्य की बात है, क्या मुझे कोई कुछ बता सकता है?’

Advertisement

उम्‍मीद की जानी चाहिए कि बिग बॉस का अगला संस्‍करण सही मायने में जरा हटके साबित हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement