कंगना ने की जयलल‍िता की तारीफ, कहा- ऐश्वर्या राय जैसी ग्लैमरस थीं वो

कंगना रनौत ने जयलल‍िता के बारे में कई बातों पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि जयलल‍िता और उनमें ग्लैमर को छोड़कर एक खास चीज कॉमन है. 

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

कंगना रनौत जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक मूवी 'थलाइवी' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म जयलल‍िता की कहानी पर आधारित है. फिल्म में कंगना जयललिता के सभी उम्र का किरदार निभाती नजर आएंगी. इनमें से एक फेज फिल्मों में जयलल‍िता की एक्ट‍िंग का है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने जयलल‍िता की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक ग्लैमरस स्टार थीं.

Advertisement

इंटरव्यू में कंगना ने कहा, 'वो मेरी जैसी नहीं थी. वो एक बहुत ग्लैमरस स्टार थीं...जैसे बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय. उनके इस किरदार में ढ़लना मेरे लिए बहुत बड़ा चैलेंज था क्योंकि मुझे ग्लैमर के लिए कम ही जाना जाता है. लेकिन हमारे बीच एक चीज कॉमन है कि उन्हें भी अपने काम से संतुष्टी नहीं थी. मेरे साथ भी वैसा ही है.'

KRK ने हिना खान की फिल्म हैक्ड का उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

कंगना ने कहा- मुझमें और जयलल‍िता में एक चीज कॉमन है

'मुझे कभी एक्टर बनने की ख्वाहिश नहीं थी और इसलिए हम एक तरह से अनयुजवल एक्टर्स बन गए. मुझे लगता है कि उन्हें इस चीज का एहसास होगा कि वे फिल्मों में ग्लैम डॉल बनने से अध‍िक डिजर्व करती हैं और फिर वो नेता बन गईं. ये वैसा ही है जैसे मुझे लगता था कि बतौर अभ‍िनेत्री मेरी सीमाएं बंध गई है इसलिए मैंने फिल्म निर्माता बनने की ओर भी रुख किया. इसलिए मुझे लगता है कि मुझमें और उनमें समानताएं है.'

Advertisement

शकीरा-जेनिफर लोपेज ने पहली बार किया साथ परफॉर्म, दुनियाभर के फैंस खुश

कंगना ने जयलल‍िता और खुद में एक्टर से हटकर अन्य समानताएं पर भी चर्चा की. कंगना ने कहा, 'मुझे लगता है, हर औरत की तरह उन्होंने भी एक परिवार की और बच्चे का सपना देखा होगा. मुझे लगता है कि कुछ शादीशुदा लोगों ने इस चीज का फायदा भी उठाया. '. कंगना ने फिल्म में जयलल‍िता के एक सीन के बारे में बताते हुए इस तरह की घटना का उल्लेख किया है. उन्होंने कहा, 'फिल्म में कुछ सीन्स हैं जिसमें एक शादीशुदा एक्टर उनसे शादी का वादा करता है और फिर अपने वादे से मुकर जाता है. उन्हें समाज का अपमान सहना पड़ता है. ऐसा बहुत सी यंग एक्ट्रेसेज के साथ होता है.'

डायरेक्टर ए.एल.विजय के निर्देशन में बनी थलाइवी में कंगना का लुक काफी हद तक जयलल‍िता के जैसे रखा गया है. कंगना के ड्रेसअप पर काफी काम किया गया है. यह फिल्म 26 जून को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement