शकीरा-जेनिफर लोपेज ने पहली बार किया साथ परफॉर्म, दुनियाभर के फैंस खुश

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जेनिफर और शकीरा की फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. बता दें कि ये पहली बार था जब शकीरा और जेनिफर लोपेज एक मंच पर साथ आई हों. लोगों ने इस हाफ टाइम परफॉरमेंस को अपना फेवरेट बताया.

Advertisement
शकीरा-जेनिफर लोपेज शकीरा-जेनिफर लोपेज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

अमेरिका की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग सुपर बाउल एक बार फिर शुरू हो चुका है और इसमें हॉलीवुड सिंगर्स जेनिफर लोपेज और शकीरा ने धमाल मचा दिया.  रविवार को हुए Super Bowl LIV के हाफ टाइम में शकीरा और जेनिफर लोपेज से अपनी एनर्जी भरी परफॉरमेंस से ऐसा समां बांधा की लोगों के होश उड़ गए. ये दोनों हॉलीवुड की सबसे फेमस सिंगर्स हैं.

Advertisement

रूबी रेड ऑउटफिट में शकीरा ने सभी दर्शकों का स्वागत किया. उन्होंने अपने सबसे फेमस गाने Hips Don't Lie को गाया. तो वहीं जेनिफर लोपेज ने सिल्वर-व्हाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनकर परफॉरमेंस दी. जेनिफर लोपेज ने अपने पोल डांसिंग के मूव्स को फ्लॉन्ट किया. इन दोनों की धमाकेदार परफॉरमेंस देख जनता अपना उत्साह नहीं रोक पाई.

फैंस हुए खुशी से पागल

शकीरा और जेनिफर लोपेज (JLo) के साथ जेनिफर की बेटी Emme Maribel Muñiz ने भी खूबसूरत परफॉरमेंस दिया. इन दोनों मां-बेटी की जोड़ी ने पुएर्तो रिको के झंडे के सामने परफॉर्म किया. इस परफॉरमेंस के बाद हॉलीवुड के कई स्टार्स ने इन शकीरा, जेनिफर और एमी की तारीफ की तो वहीं सोशल मीडिया पर #SuperBowlHalftimeShow ट्रेंड कर रहा है.

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जेनिफर और शकीरा की फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. बता दें कि ये पहली बार था जब शकीरा और जेनिफर लोपेज एक मंच पर साथ आई हों. लोगों ने इस हाफ टाइम परफॉरमेंस को अपना फेवरेट बताया. देखिए लोगों के रिएक्शन:

Advertisement

गौरतलब है कि सुपर बाउल LIV अमेरिका की सबसे बड़ी नेशनल फुटबॉल लीग है. इसे देखने के लिए आम जनता के साथ-साथ कई हॉलीवुड सितारे भी पहुंचते हैं. सुपर बाउल की हाफ टाइम परफॉरमेंस हमेशा ही खास रहती है. इसमें हर साल अलग सेलिब्रिटी परफॉर्म करते हैं. सुपर बाउल के हाफ टाइम में जेनिफर लोपेज और शकीरा के अलावा जे बालविन, बाद बनी, प्रिंस, कार्डी बी संग अन्य परफॉर्म कर चुके हैं. इस साल सुपर बाउल लिव में सिंगर डिमी लोवाटो ने अमेरिका का राष्ट्र गान गाया.

भाई अरमान जैन की दुल्हन संग जमकर नाचीं करिश्मा कपूर, वीडियो Viral

शादी का सवाल पूछ फंसे सलमान, सिद्धार्थ ने यूं की दबंग खान की बोलती बंद

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement