बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने करियर में हर बार कुछ नया और बेहतर करने की कोशिश में लगी रहती हैं. फिल्म थलाइवी को लेकर वह लगातार चर्चा में हैं. फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज होते ही वह काफी चर्चा में आ गई थीं क्योंकि फिल्म में उनके लुक को लेकर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था. अब फिल्म थलाइवी से कंगना रनौत का एक नया लुक सामने आ गया है जिसमें वह क्लासिकल डांसर के तौर पर नजर आ रही हैं.
बता दें कि फिल्म थलाइवी दिग्गज राजनेता और पूर्व अभिनेत्री कंगना रनौत की जिंदगी आधारित है. दिवंगत जयललिता के जीवन के कई आयाम हैं और उनकी इस बायोपिक में उनके उन सभी आयामों को कवर करने की कोशिश की जा रही है. लिहाजा कंगना ने ये लुक लिया है. तस्वीर को टीम कंगना रनौत नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. तस्वीर में कंगना एक क्लासिकल डांसर के तौर पर नजर आ रही हैं.
उनका मेकअप कमाल का लग रहा है और तस्वीर में उनका बढ़ा हुआ वजन भी साफ नजर आ रहा है. तस्वीर में उनके साथ एक महिला नजर आ रही हैं जिसके बारे में कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा है. उन्होंने लिखा, "मारिया शर्मा को फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल हो गए हैं, बधाई. लीजेंडरी हेयर स्टाइलिस्ट जिन्होंने हेमा मालिनी, शर्मिला टैगोर, हेलेन और मनीषा कोइराला जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. थलाइवी के सेट पर उन्होंने अपना 50वां साल पूरा किया है."
Thappad First Look Poster: पहले ही लुक में तापसी ने खाया थप्पड़, देखें
Jayeshbhai Jordaar: रणवीर सिंह की मां बनेंगी रत्ना पाठक, एक्ट्रेस ने की पुष्टि
मारिया ने इस फिल्मों में किया कंगना संग काम
कंगना के साथ मारिया ने फिल्म वो लम्हे, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मों में काम किया है. बात करें फिल्म थलाइवी की तो ये फिल्म 26 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन ए. एल. विजय कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन शैलेश आर. सिंह कर रहे हैं.
aajtak.in