कोर्ट में बोले जेटली- केजरीवाल ने मेरे खिलाफ झूठे बयान दिए

वित्तमंत्री अरूण जेटली ने मंगलवार को अदालत में पेश होकर मानहानि मामले में अपने बयान दर्ज कराए. इस दौरान मीडिया को अदालत की कार्रवाई से दूर रखा गया.

Advertisement
जेटली ने अदालत में केजरीवाल के अलावा पांच आप नेताओं पर भी आरोप लगाए जेटली ने अदालत में केजरीवाल के अलावा पांच आप नेताओं पर भी आरोप लगाए

परवेज़ सागर / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत के मामले में दिल्ली की एक अदालत में मंगलवार को अपना बयान दर्ज करा दिया.

वित्तमंत्री अरूण जेटली मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्य मेट्रोपाॅलिटन मजिस्ट्रेट संजय खनगवाल के समक्ष बयान दर्ज कराते हुए बताया कि केजरीवाल और अन्य पांच लोगों ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ ‘झूठे’ और ‘अपमानजनक’ बयान दिए थे.

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत आए जेटली ने यह भी कहा कि ये बयान इसलिए दिए गए हैं ताकि केजरीवाल के साथ काम करने वाले एक व्यक्ति विशेष के खिलाफ सीबीआई जांच से ध्यान भटकाया जा सके.

सुनवाई के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने किसी भी मीडियाकर्मी को अदालत कक्ष में दाखिल नहीं होने दिया. बंद कमरे में हो रही इस सुनवाई में सिर्फ वकीलों को ही मौजूद रहने की अनुमति दी गई.

गौलतलब है कि जेटली ने 21 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ के पांच अन्य नेताओं कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था.

जेटली ने अदालत से इन लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध किया था. कानून में इन अपराधों के लिए दो साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है. यह शिकायत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई थी, जिनमें धारा 499 (मानहानि), 500 (सजा), 501 और 502 (अपमानजनक सामग्री का मुद्रण एवं बिक्री) शामिल है.

Advertisement

अपनी शिकायत में जेटली ने कहा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और ‘आप’ के अन्य नेताओं ने साझा इरादे के तहत राजनीतिक लाभ लेने के लिए 15 दिसंबर से उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक झूठा, द्वेषपूर्ण और अपमानजनक अभियान चलाया, जिससे उन्हें अपूर्णनीय क्षति हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement