'आज का रोडमैप तय करेगा देश का भविष्य'

'सस्टैनबल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर इंडिया' के उद्घाटन के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत के आर्थिक पहलुओं पर बात करते हुए कई महत्वपूर्ण पक्षों का ज्रिक किया.

Advertisement
वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्री अरुण जेटली

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को 'सस्टैनबल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर इंडिया' पर राष्ट्रीय समिट के उद्घाटन में कहा कि अगर हम आज गंभीरता से आत्मविश्लेषण और फिर आगे के रोडमैप का विश्लेषण तो हम पता लगा सकते है कि हम आगे कैसे सही दिशा में जा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि तेल, कमोडिटी और मिनरल की कीमतों का गिरना दुनिया में कई लोगों के लिए परेशानी का विषय है लेकिन अमेरिका जैसे देशों के लिए यह एक अच्छा अवसर है. मुश्किल राह में पब्लिक सेक्टर को अग्रणी भूमिका निभानी होगी. साथ ही यह भी बताया कि प्राइवेट सेक्टर ने बंदरगाह क्षेत्र में गहरी रुचि दिखाई है. वहीं, ग्रामीण बुनियादी ढांचे में निवेश समय की जरूरत है.

Advertisement

गौरतलब है कि डीडीसीए मामले को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि याचिका पर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी. माना जा रहा है कि जेटली कोर्ट जाकर अपना बयान दर्ज करा सकते हैं. केजरीवाल का आरोप है कि जेटली के कार्यकाल के दौरान डीडीसीए में कई घोटाले हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement