आम जनता पर मंहगाई की मार, 1 अप्रैल से बढ़ेंगे इंश्योरेंस प्रीमियम

IRDAI के मुताबिक, कंपनियां अपने एजेंटों को देने वाले कमीशन का रिवीजन कर सकती हैं. तो वहीं एजेंटों को फायदा पहुंचाने के लिए जल्द ही रिवॉर्ड सिस्टम भी लाया जायेगा.

Advertisement
लोगों पर बढ़ेगी महंगाई की मार लोगों पर बढ़ेगी महंगाई की मार

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

वित्तीय वर्ष के खत्म होने के साथ ही आम जनता पर जल्द ही मंहगाई की मार पड़ सकती है. 1 अप्रैल से कार, बाइक और हेल्थ इंश्योरेंस मंहगे होंगे. इंश्योरेंस रेग्युलेट्री एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद इसका सीधा असर आम जनता पर होगा. हालांकि इसके बावजूद भी प्रीमियम में 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त नहीं होगी.

Advertisement

एजेंटों को होगा फायदा
IRDAI के मुताबिक, कंपनियां अपने एजेंटों को देने वाले कमीशन का रिवीजन कर सकती हैं. तो वहीं एजेंटों को फायदा पहुंचाने के लिए जल्द ही रिवॉर्ड सिस्टम भी लाया जायेगा.

कार, बाइक इंश्योरेंस के बढ़ेंगे दाम
IRDAI के इस फैसले के बाद कार, बाइक और हेल्थ इंश्योरेंसे के दाम बढ़ेंगे. IRDAI ने थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम बढ़ाने की मंजूरी सभी जरूरी जांच के बाद दी है. गौरतलब है कि थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम IRDAI ही तय करता है, भारत में थर्ड पार्टी मोटर करवाना आवश्यक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement