अगर आप ज्यादा सीसी की कार चलाने का शौक रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरुरी है. बीमा रेग्युलेटरी बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने कुछ व्हीकल्स के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम 50 फीसदी तक बढ़ाने का प्रपोजल रखा है. इसको लेकर इरडा ने 18 मार्च तक सुझाव मांगे हैं, वहीं नई दरें 1 अप्रैल 2017 से लागू होंगी. हालांकि इसके अंतर्गत 1000 सीसी तक और 75 सीसी टू-व्हीलर तक के वाहनों के प्रीमियम में इजाफा नहीं होगा.
अब लगेगा इतना चार्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रस्ताव के बाद 6 लोगों की क्षमता वाली 1000 सीसी की गाड़ियों के लिए न्यूनतम राशि लगभग 6300 रुपये हैं, जो कि प्रति व्यक्ति 1230 रुपये तक पड़ती है. वहीं 1000 सीसी से अधिक यह रेट 8400 रुपये होगा. वहीं टू-व्हीलर में 350 सीसी से ज्यादा का पुराना रेट 796 रुपये था जो अब 1194 रुपये तक जा सकता है.
संदीप कुमार सिंह