2GB रैम और 13MP रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ InFocus M535

अमेरिकी कंपनी InFocus ने भारत में 9,999 रुपये में फुल मेटल बॉडी वाला 4G बजट स्मार्टफोन M535 लॉन्च किया है. इस 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की बिक्री 2 नवंबर से स्नैपडील पर होगी.

Advertisement
InFocus M535 InFocus M535

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

अमेरिकी कंपनी InFocus ने भारत में 9,999 रुपये में फुल मेटल बॉडी वाला 4G बजट स्मार्टफोन M535 लॉन्च किया है. इस 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की बिक्री 2 नवंबर से स्नैपडील पर होगी.

5.5 इंच के HD स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 64 बिट का 1.5 GHz मीडियाटेक MT6735 क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है.


कंपनी के मुताबि‍क, मेटल बॉडी का यह फोन प्रीमियम लुक देता है और हमने इस फोन को भी मेटैलिक बनाया है. कंपनी का यह भी दावा है कि इस खूबी के साथ इस बजट रेंज का यह पहला स्मार्टफोन है.

ड्यूल सिम और 4G सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बना कंपनी का खास ओएस InLife दिया गया है.

इस फोन को दो कलर ऑप्शन, गोल्ड और सिल्वर में खरीदा जा सकता है.

स्पैसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.5GHz MediaTek क्वाडकोर
  • रैम: 2GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.5 इंच HD
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 2,600 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Custom UI)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement