$699 में बुक हो रहा है BlackBerry का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन

ब्लैकबेरी के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन Priv की प्री-बुकिंग अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में शुरू हो गई है. कंपनी के मुताबिक, यह हाई एंड स्मार्टफोन अब तक का सबसे सिक्योर एंड्रॉयड बेस्ड फोन होगा.

Advertisement
BlackBerry Priv BlackBerry Priv

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

ब्लैकबेरी के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन Priv की प्री-बुकिंग अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में शुरू हो गई है. कंपनी के मुताबिक, यह हाई एंड स्मार्टफोन अब तक का सबसे सिक्योर एंड्रॉयड बेस्ड फोन होगा.
 
इस फोन को 6 नवंबर से अमेरिका में और 9 नवंबर से ब्रिटेन में शिप किया जाएगा. अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत $699 (45,457 रुपये) रखी गई है.

इस 5.43 इंच क्वाड एचडी AMOLED डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 1.8GHz हेक्साकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर लगा है और इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB है, जिसे बढ़ा कर 2TB तक किया जा सकता है.

इस 4G स्मार्टफोन में रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन वाला 18 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

ब्लैकबेरी Priv एंड्रॉयड 5.1 पर चलता है जिसमें Marshmallow का अपडेट दिया जा सकता है. इस फोन की बैट्री 3140mAh की है जो नॉन रिमूवेबल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement