4,666 रुपये में आया Swipe Elite 2, मिलेगा 8MP कैमरा और क्वाडकोर प्रोसेसर

स्वाइप टेक्नॉलोजी ने Elite 2 बजट 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत सिर्फ 4,666 रुपये है. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Swipe Elite 2 Swipe Elite 2

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

स्वाइप टेक्नॉलोजी ने Elite 2 बजट 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत सिर्फ 4,666 रुपये है. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

4.5 इंच qHD IPS डिस्प्ले वाले इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 1.3GHz स्पीड का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएबी, जीपीएस और ए जीपीएस जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.3GHz MediaTek क्वाडकोर
  • रैम: 1GB
  • कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 4.5 इंच IPS HD
  • मेमोरी: 8GB
  • बैट्री: 1,900 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement