‘दिसंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज संभव नहीं’

पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गज और पूर्व कप्तान रमीज राजा का कहना है कि इस साल दिसंबर में भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन समय पर करने का प्रयास करना चाहिए.

Advertisement
रमीज राजा रमीज राजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गज और पूर्व कप्तान रमीज राजा का कहना है कि इस साल दिसंबर में भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन समय पर करने का प्रयास करना चाहिए.

पाकिस्तान के इस साल दिसंबर में भारत के खिलाफ यूएई में तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का कार्यक्रम है.

Advertisement

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रमीज राजा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक रिश्तों के कारण भारत के खिलाफ दिसंबर में सीरीज संभव है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे इन दोनों टीमों के अपनी पारंपरिक क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता दोबारा शुरू करने पर खुशी होगी लेकिन इस समय दोनों देशों के बीच रिश्ते और मुद्दे देखते हुए अभी ऐसा होना संभव नहीं दिखता.’

उन्होंने कहा, ‘ऐसी स्थिति में क्रिकेट बोर्ड के लिए महत्वपूर्ण है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार और इसकी छवि के लिए फरवरी में पीएसएल का आयोजन करे.’

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement