दागी क्रिकेटर सलमान बट्ट ने पीसीबी से की खेलने देने की अपील

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में प्रतिबंध का सामना कर चुके क्रिकेटर सलमान बट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों और कानूनी सलाहकारों से कहा है कि वे दागी तिकड़ी के लिए बनाई गई वापसी और रिहैबिलिटेशन की योजना पर पुनर्विचार करें.

Advertisement
सलमान बट (फाइल फोटो) सलमान बट (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कराची,
  • 29 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में प्रतिबंध का सामना कर चुके क्रिकेटर सलमान बट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों और कानूनी सलाहकारों से कहा है कि वे दागी तिकड़ी के लिए बनाई गई वापसी और रिहैबिलिटेशन की योजना पर पुनर्विचार करें.

बट ने सजा पर पुनर्विचार की मांग की
बट ने पीसीबी के भ्रष्टाचार रोधी और कानूनी सलाहकारों से मुलाकात कर उनसे आग्राह किया कि उन्हें दो सितंबर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट दोबारा खेलने की परमीशन दी जाए. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, 'सलमान बट ने उसके लिए बनाई योजना की समीक्षा का आग्रह किया है और वह कम से कम फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की परमीशन चाहता है.' गौरतलब है कि पीसीबी ने बुधवार को बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर की मुख्यधारा के क्रिकेट में वापसी के लिए विस्तृत योजना की घोषणा की थी. लेकिन इस योजना में इन्हें फरवरी 2016 तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने से दूर रहना होगा. और तब तक इन्हें एंटी करप्शन कार्यक्रमों में हिस्सा लेना होगा और विभिन्न क्षेत्रों में एंटी करप्शन लेक्चर देने होंगे. इसके अलावा इन्हें काउंसिलिंग सत्र में हिस्सा लेना होगा और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग करने के साथ ही फिटनेस का स्तर भी बनाना होगा. इसके अलावा इन्हें नेशनल टीम के सदस्यों से दूर रहना होगा.

Advertisement

राजा की सलाह, नेशनल टीम में ना चुनें
आपको बता दें कि बट, आसिफ और आमिर पर लगा पांच साल का प्रतिबंध एक सितंबर की मध्यरात्रि को समाप्त हो रहा है और आईसीसी ने कहा है कि इसके बाद ये तीनों घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा ने पीसीबी को सलाह दी है कि वे इन तीनों को राष्ट्रीय टीम में वापस ना आने दें. राजा ने कहा, 'पीसीबी उन्हें कुछ घरेलू क्रिकेट खेलने की स्वीकृति दे सकता है और वित्तीय तौर पर उनकी मदद कर सकता है लेकिन उन्हें दोबारा पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने की स्वीकृति नहीं मिलनी चाहिए.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement