JEE (एडवांस) के टॉप 3 स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश से

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) (एडवांस्ड) 2015 के नतीजे बुधवार को घोषित हो गए हैं. जेईई (एडवांस्ड) में मध्य प्रदेश के तीन स्टूडेंट्स टॉप 3 पॉजिशन हासिल करने में कामयाब हुए हैं.

Advertisement
Students Students

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) (एडवांस्ड) 2015 के नतीजे बुधवार को घोषित हो गए हैं. जेईई (एडवांस्ड) में मध्य प्रदेश के तीन स्टूडेंट्स टॉप 3 पॉजिशन हासिल करने में कामयाब हुए हैं. यही नहीं लड़कियों में पहला स्थान पाने वाली कृति तिवारी भी इसी राज्य से हैं.

मध्य प्रदेश के सतना के सतवत जगवानी ने इसमें टॉप किया है. जेईई (एडवांस्ड) में टॉप करने वाले सतना के  सतवत जगवानी ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है.  सतवत को 504 में से 469 मार्क्स मिले हैं. इंदौर के जनक अग्रवाल और मुकेश पारीख दोनों ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है.

Advertisement

इंदौर से ही जेईई (एडवांस्ड) क्रेक करने वाली 3,049 लड़कियों में अव्वल आई हैं  कृति तिवारी. कृति ऑल इंडिया में 47 रैंक पाने में कामयाब हुई हैं.

जोन के हिसाब से देखा जाए तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बॉम्बे) के स्टूडेंट्स जेईई (एडवांस्ड) एग्जाम क्रेक करने के मामले में आगे रहे हैं.  इसके बाद नंबर आईआईटी चेन्नई और आईआईटी दिल्ली का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement