88 फीसदी छात्रों ने फर्स्‍ट अटेंप्‍ट में क्वालिफाई किया IIT JEE एडवांस्‍ड एंट्रेंस एग्जाम

आईआईटी- जईई एडवांस्‍ड एंट्रेंस एग्जाम को 88 फीसदी स्टूडेंट्स ने पहले प्रयास में क्वालिफाई कर लिया. ऐसा पहली बार हुआ है जब देश के सबसे कठिन एंट्रेंस एग्जाम में से एक माने जाने वाले इस एग्‍जाम को स्‍टूडेंट्स की इतनी बड़ी संख्या ने पास किया है.

Advertisement
IIT IIT

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

आईआईटी- जईई एडवांस्‍ड एंट्रेंस एग्जाम 2014 को 88 फीसदी स्टूडेंट्स ने पहले प्रयास में क्वालिफाई कर लिया. ऐसा पहली बार हुआ है जब देश के सबसे कठिन एग्जाम में से एक माने जाने जाने वाले इस एग्जाम को स्‍टूडेंट्स की इतनी बड़ी संख्या ने पास किया है.

2013 की आंकड़ों की बात करें तो, सफल छात्रों की संख्या 69.7 फीसदी थी, जबकि 27.2 फीसदी ने दूसरा प्रयास किया जिसमें केवल 12 फीसदी छात्र ही सफल हो पाएं. आपको बता दें कि आईआईटी के नियमों के मुताबिक स्‍टूडेंट्स को एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए सिर्फ दो मौके दिए जाते हैं.

Advertisement

आईआईटी द्वारा जारी किए गए एक आंकडों के मुताबिक 53 फीसदी स्टूडेंट्स ने सेल्‍फ स्‍टडी के जरिए आईआईटी में अपने लिए सीट सुरक्षित की है.

गौरतलब है कि जेईई एडवांस्‍ड एग्जाम देश भर के 16 आईआईटी में एडमिशन के लिए हुआ था. कयास लगाए जा रहे हैं कि 2016-17 से जेईई एडवांसड एग्जाम ऑनलाइन कंडक्ट कराया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement