द काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए हैं. 2015 स्कूलों के कुल 1,68,591 छात्रों ने आईसीएसई की परीक्षा दी थी. जिनमें 92,900 लड़के और 75,691 लड़कियां शामिल थीं.
कुल 91,172 लड़कों ने आईसीएसई की परीक्षा पास की जबकि 1728 लड़के आईसीएसई परीक्षा में असफल हुए हैं. वहीं 74,885 लड़कियों ने परीक्षा पास की और 806 लड़कियां परीक्षा में असफल हुई हैं. आईसीएसई (10वीं) परीक्षा में कुल 98.50 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. जो पिछले साल के मुकाबले 0.01 फीसदी ज्यादा हैं. शुक्रवार को घोषित हुए आईसीएसई परीक्षा परिणाम के अनुसार लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से आगे बढ़कर बाजी मारी है.
ICSE परीक्षा में इन विषयों में पास हुए ज्यादा फीसदी छात्र
आईसीएसई परीक्षा में अंग्रेजी में 99.84 फीसदी, बंगाली में 99.95 फीसदी, हिंदी में 99.95 फीसदी, इतिहास, नागरिक शास्त्र और भूगोल में 98.58 फीसदी, गणित में 96.77 फीसदी, साइंस में 98.16 फीसदी, कमर्शियल स्टिडीज में 99.22 फीसदी, अर्थशास्त्र में 96.48 फीसदी, शारीरिक शिक्षा 100 फीसदी, कंप्यूटर एप्लीकेशन में 99.99 फीसदी, आर्थिक एप्लीकेशन में 99.97 फीसदी छात्र पास हुए.
आईएससी (12वीं) परीक्षा में कुल 954 स्कूलों के 72,069 छात्रों ने परीक्षा दी. जिनमें 38,834 लड़के और 33,235 लड़कियां शामिल हुईं. कुल 37,023 लड़कों ने आईएससी की परीक्षा पास की जबकि 1,811 लड़के परीक्षा में असफल हुए. वहीं 32,498 लड़कियों ने आईएससी की परीक्षा पास की और 737 लड़कियां परीक्षा पास करने में असफल रहीं. आईएससी परीक्षा में कुल 96.46 फीसदी छात्र पास हुए जो पिछले साल के मुकाबले 0.18 फीसदी ज्यादा है. आईएससी परीक्षा परिणाम के अनुसार भी लड़कियों ने लड़कों से आगे बढ़कर बाजी मारी है.
ISC परीक्षा में इन विषयों पास हुए ज्यादा फीसदी छात्र
आईएससी परीक्षा में अंग्रेजी में 99.48 फीसदी, बंगाली में 99.90 फीसदी, हिंदी में 99.78 फीसदी, अर्थशास्त्र में 86.47 फीसदी, वाणिज्य में 94.20 फीसदी, गणित में 92.48 फीसदी, भौतिक विज्ञान में 97.10 फीसदी, रसायन विज्ञान में 98.64 फीसदी, जीव विज्ञान में 98.53 फीसदी और कंप्यूटर साइंस में 99.67 फीसदी छात्र छात्र पास हुए हैं.
आईसीएसई (10वीं), आईएससी (12वीं) परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले कुछ ज्यादा है. पिछले वर्ष के मुकाबले 10वीं में 0.01 फीसदी और 12वीं में 0.18 फीसदी ज्यादा विद्यार्थी सफल हुए हैं.
सना जैदी