संस्कृत व मदरसा बोर्ड की 2314 छात्राओं को मिलेगा कन्‍या विद्याधन

यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई के साथ-साथ अब संस्कृत शिक्षा परिषद तथा मदरसा बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली मेधावी छात्राओं को भी कन्या विद्याधन का लाभ मिलेगा.

Advertisement
students students

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 05 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई के साथ-साथ अब संस्कृत शिक्षा परिषद तथा मदरसा बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली मेधावी छात्राओं को भी कन्या विद्याधन का लाभ मिलेगा. इसके लिए वर्ष 2015 की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं में 2314 छात्राएं राजधानी से चुनी गई हैं.

कन्या विद्याधन के लिए चुनी छात्राओं में 20 फीसद अल्पसंख्यकों का कोटा भी शामिल है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने सीबीएसई व आईएसई स्कूलों को चयनित छात्राओं की सूची सत्यापन के लिए भेज दी है.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि यदि अभिलेखों में कोई भिन्नता पाई जाती है, तो उसका विवरण तत्काल दें. राजधानी से कन्या विद्याधन पाने वाली इंटरमीडिएट की मेधावी छात्राओं में यूपी बोर्ड से 1563, सीबीएसई से 43, आईएसई से 145, संस्कृत शिक्षा परिषद से 86 तथा मदरसा से 86 छात्राएं शामिल हैं.

जिला विद्यालय कार्यालय के मुताबिक, इन मेधावी छात्राओं ने वर्ष 2015 की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से वर्ष 2015 में बारहवीं उत्तीर्ण छात्राओं की सूची कालेजों को भेज दी गई है.

साथ ही स्कूलों को वर्ष 2015 में उत्तीर्ण छात्राओं की सूची से छात्रा का नाम, जाति, प्राप्तांकों आदि की गहन जांच अभिलेखों से करने के बाद प्रधानाचार्य से हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र की हार्ड व सॉफ्ट कापी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement